What is Shodan
शोडान सर्च इंजन को विश्व का सबसे डरावने सर्च इंजन कहा जाता है। वहीं कई लोग इसे हैकर्स का सर्च इंजन भी कहते हैं।अब तक आपने कई सर्च इंजन देखे होंगे लेकिन शोडान इन सबसे अलग है। यह साधारण कंटेंट सर्च के बाजए मुख्य रूप से आईओटी (इंटरनेट आॅफ थिंग्स) आधारित सर्च इंजन है इसी कारण विश्व भर में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस सर्च इंजन के जन्मदाता जॉन मैथरले ने शोडान प्रोजेक्ट का नाम एक बेहद ही खतरनाक कंप्यूटर के वीडियो गेम सिस्टम शॉक से दिया है। इस सर्च इंजन को विश्व के सबसे डरावने सर्च इंजन के रूप में भी जाना जाता है। यह जानकर आपको थोड़ी हैरानी भी होगी कि इसे साधारणत: हैकर्स का सर्च इंजन भी कहा जाता है। Also Read - WhatsApp ने iOS यूजर के लिए रोल आउट किया नया फीचर, बिना Blue Tick के ही पढ़ सकेंगे सभी मैसेज
शोडान को गूगल की तरह काम नहीं करता है बल्कि इसे मुख्य रूप ऐसे डिजाइन किया गया है जिसे सभी डिवाइस को इंटरनेट से लिंक किया जा सके। सर्च के दौरान यह हैकर्स या प्रायोगकर्ताओं के लिए खास जोन की सूचना तैयार करता है और इसमें बेहद ही कम समय लगता है। सर्च के दौरान शोडान विश्व भर में इंटरनेट से कनेक्ट डिवाइस का एचटीटीपी एड्रेस को संग्रहित करता है। इतना ही नहीं यह देश, आॅपरेटिंग सिस्टम और ब्रांड के अनुसार इंडेक्स तैयार करता है।
फोटो साभार: aliexpress.com Also Read - Deals of the day 11th July: Amazon और Flipkart पर आज मिलने वाले शानदार डील्स
शोडान स्कैनिंग गैस स्टेशन, बिजली ग्रिड, और यहां तक कि परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए ट्रैफिक लाइट, सुरक्षा कैमरे, नियंत्रण प्रणाली का पता लगाने में सक्षम है। ज्यादातर पब्लिक सर्विस में एक समान सुरक्षा मानकों का उपयोग किया जाता है। ऐसे में शोडान इन डिवाइस के बारे में पूरी जानकारी हैकर्स या आतंकवादी संगठनों को दे सकता है। Also Read - Flipkart Sale: 64MP कैमरा, 8GB RAM, 128GB स्टोरेज वाले Xiaomi Mi 11 Lite पर शानदार ऑफर
यदि अपने टेलनेट इनेबल सिक्योरिटी कैमरा का उपयोग अपने घर की सुरक्षा के लिए किया है तो आप यही चाहेंगे कि हैकर्स आपसे दूर रहे। परंतु हैकर्स इस सर्च इंजन का उपयोग कर आसानी से आपके आईओटी डिवाइस को हैक कर सकते हैं। हालांकि यह बहुत आसान नहीं होगा लेकिन इसके माध्यम से असंभव भी नहीं है।
आज ज्यादातर डिवाइस को लोग डिफॉल्ट पासवर्ड के साथ उपयोग करते हैं या उसमें पासवर्ड नहीं होता। ऐसे में यदि आपके पास शोडान का अकाउंट है तो इसके माध्यम से आप उन डिवाइस को आसानी से क्रॉल कर सकते हैं। इस तरह हैकर्स को आसानी से सारी जानकारियां मिल जाती हैं। परंतु शोडान की यह खासियत लोगों के लिए सुरक्षा का बेहतर माध्यम भी साबित हो रही है। आप इनके वेबसाइट पर अपने डिवाइस को चेक करने के लिए दे सकते हैं। जहां से सुरक्षा संबंधी खामियों का पता लगाया जा सकता है।
हालांकि शोडान के उपयोग के आपको यह स्पष्ट रूप से निर्देश दिया होता है कि इस हैकर्स सर्च इंजन का आप गलत उपयोग न करें।
क्या आपको पता है सर्च इंजन क्या है और ये कैसे काम करता है. इसके साथ इसके साथ साथ मैं आपको कुछ और जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ आज के इस लेख में. जमाना तो Internet का है और Internet बिना Information के कुछ भी नहीं है. जब भी आपके मन में कोई सवाल आता है तो इस 21 Century में कौई भी इनसान आस पास के लोगों से या, उनके teachers से नहीं पूछ ते हैं. वो सीधा अपना मोबाइल निकालते है और जो भी उनके मन में सवाल है वो लिख देते हैं. उनको कुछ seconds के अंदर जवाब मिल जाता है.
जब भी दोस्तों के बिच में कोई सवाल को लेके Argument हो जाता है, तो उसका जवाब भी Internet में मतलब कोई search engine जैसे Google, Yahoo, Bing पे Search करते हो. लेकिन हम 1990 की बात करें तो एसा कोई concept नहीं था जहाँ आप कुछ search करो और तुरंत मिल जाये. उस दौर में तो Internet भी नहीं था.
बात की जाये आजकल की लोगों के मन में हजारों सवाल आते हैं और हर कोई बोलता है Internet में ढूंड मिल जाये गा. ये युवा पीढ़ी इसे कहती है Google कर लो भाई. यही वो Search Engine है जिसकी आज हम हमारे Readers को इस लेख में बताएँगे. Google, Yahoo और Bing की जानकारी इस लेख में देंगे तो चलिए सुरु करते हैं.
सर्च इंजन क्या है – What is Search Engine in Hindi
सर्च इंजन एक प्रोग्राम है. या, सर्च इंजन एक एसा प्रोग्राम है जो इन्टरनेट के असीमित डेटाबेस से यूजर के सवाल को खोजता है (जिसको Keyword/Phrase बोला जाता है), और उसके संभंधि जो जानकारी मिलती है उसको सर्च रिजल्ट पेज में दिखाता है. जैसे Google करता है. हर सवाल को world wide web में सर्च किया जाता है.
Internet में जो भी search किया जाता है उसको ढूंड के search engine Exact Result दिखाने का काम करता है. कुछ search engine के नाम है “Google, Yahoo, Bing “. आपको एक example से अच्छे से समझाता हूँ. आपके मन में एक सवाल आया तो आप तुरंत Google जो एक search engine है उसमे search करने लगते हो. आपका सवाल है “Computer क्या है और ये कैसे काम करता है”.
Comments